नैनीताल में 96 करोड़ की सीवर ट्रीटमेंट परियोजना (एसटीपी) के तहत रूसी में बन रहे ट्रीटमेंट प्लांट पर भूस्खलन के चलते खतरा मंडरा रहा है। भूस्खलन की रोकथाम के लिए 40 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था लेकिन शासन की ओर से अब तक बजट जारी नहीं किया गया है। अब सुरक्षा की दृष्टि से प्लांट के लिए अन्यत्र जगह की खोजबीन शुरू हो गई है। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी के पास रूसी बाईपास में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का कार्य कर रही है। रूसी बाईपास में सीवर प्लांट के टैंक व अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। बीते दिनों बारिश के दौरान एसटीपी के स्टाफ क्वार्टर की तलहटी में भूस्खलन होने से प्लांट खतरे की जद में आ गया। ग्रामीणों के विरोध के बाद एसटीपी का काम भी बंद करना पड़ा। डीएम वंदना सिंह ने एसटीपी का मौका मुआयना कर पहले सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए। प्लांट के अन्यत्र भी भूमि की खोजबीन करने के निर्देश दिए हैं। एसटीपी का कार्य दो साल से चल रहा है। अब तक इसमें लगभग पांच करोड़ खर्च किए जा चुके हैं।
सुनील बोरा
संपादक