नैनीताल : एक लाईसेंस में लग रहे चार फड़ ,पालिका ने अवैध फड़ लगाने वालों पर की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। पंत पार्क में एक लाइसेंस पर चार-चार दुकानें चल रही हैं। कुछ फड़ व्यापारियों ने नगरपालिका पर नियमों के विरुद्ध जगह आवंटित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नगर पालिका की मिलीभगत से एक ही व्यक्ति चार से पांच जगहों पर फड़ लगा रहा है। वहीं जिन लोगों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, उन्हें पालिका न तो टोकन दे रही है और न ही उनके लिए कोई रियायत बरती जा रही है, जिससे उनके सामने आर्थिक परेशानियां पैदा हो रही हैं।

बता दे कि पंत पार्क में 121 वैध लाइसेंस वाले फड़ व्यवसायियों को ही पर लगाने की अनुमति दी गई है। कई व्यक्ति अवैध तरीके से और नियम विरूद्ध फड़ लगा रहे हैं। जिस पर पालिका और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में दूसरा पक्ष यह भी सामने आ रहा है जिसमें कुछ फड़ व्यापारी नगर पालिका पर पैसा वसूल कर गलत ढंग से जगह आवंटित करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पालिका पैसा वसूल कर एक ही व्यक्ति को कई जगहों पर फड़ लगाने की अनुमति दे रही है वहीं 45 फड़ व्यवसाई ऐसे हैं, जिन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। लेकिन उन्हें अभी तक टोकन जारी नहीं हुए हैं साथियों उन पर कड़ी कार्रवाई होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो रहा है। इनमें मुन्नी परवीन, देवी रॉय, सुनीता आर्या समेत 45 लोगों ने इस मामले में शासन- प्रशासन से सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की।

ईओ अशोक वर्मा ने बताया कि प्रशासन की आदेशानुसार वैध लाइसेंस वाले लोगों को ही फड़ लगाने की अनुमति दी गई है। एक लाइसेंस पर एक ही व्यक्ति को दुकान लगाने की अनुमति है। नियम विरुद्ध फड़ लगा रहे लोगों पर पालिका लगातार कार्रवाई कर रही है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अवैध तरीके से फड़ लगाने पर कटे 6 चालान- अवैध तरीके से पंत पार्क में फड़ लगाने पर नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त रूप से चालान की कार्रवाई की। बुधवार को पंत पार्क के वेंडर जोन में समय से पहले ही कुछ लोगों ने फड़ लगाने शुरू कर दिए थे। इस मौके पर अचानक पुलिस और पालिका की टीम ने औचक निरीक्षण किया। जिस पर 6 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

error: Content is protected !!