उत्तराखंड: शिक्षा विभाग की नाक में दम करने वाली शिक्षिका का कारनामा! विभागीय अधिकारियों पर ही लगा दिए उत्पीड़न के आरोप

Spread the love

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी जीजीआईसी की शिक्षिका वंदना चौधरी की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। खबरों की मानें तो शिक्षिका वंदना चौधरी खुद कर्मचारी सेवा नियमावली की धज्जियां उडाती है और फिर जब जांच होती है तो अपने ही उच्च अधिकारियों पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर जांच को प्रभावित करने लगती हैं। उनपर लगे कई गंभीर आरोपों की विभाग द्वारा जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जीजीआईसी हल्द्वानी की शिक्षिका वंदना चौधरी द्वारा काफी समय से अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार कर स्कूल में अनुपस्थित रहना और मनमाने ढंग से कार्य किया जाता है। इस मामले को लेकर कई बार उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। लेकिन अपने उपर लगे आरोपों का स्पष्टीकरण देने के बजाए उल्टा शिक्षिका वंदना चौधरी ने शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप लगा दिए और लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से बयानबाजी की जा रही है। शिक्षा विभाग ने इस प्रकरण में कुछ माह पहले जांच कमेटी बनाई थी जिसकी जांचे अभी तक लंबित हैं। इस मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी नैनीताल हरेन्द्र मिश्रा से बात की गयी तो उन्होनें बताया कि इस पूरे प्रकरण में जांच चल रही है और जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। बता दें कि कई महीनों से शिक्षिका वंदना चौधरी द्वारा सोशल मीडिया में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए जा रहे है। इस मामले में जब शिक्षा मंत्री से बात की गयी तो उन्होनें भी निष्पक्ष तौर पर जांच करवाने की बात कही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षामंत्री तक मामला पहुंचने के बाद क्या कार्रवाई होती है।

error: Content is protected !!