नैनीताल: रामनगर में बाघ की दहाड़ सुनकर लोगों के छूटे पसीने! टाइगर ने लगाई दौड़

Spread the love

नैनीताल जनपद के रामनगर के लोगों की शनिवार की सुबह बाघ की दहाड़ सुनकर शुरू हुई। लदुवा इलाके में जंगल से बाघ आबादी में आ गया। लोगों ने जब बाघ को देखकर शोर मचाया तो टाइगर दहाड़ने लगा। तुरंत वन विभाग के लोगों को बुलाया गया।

रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में आज बाघ की दहाड़ सुनाई दी। ढिकुली के लदुआ क्षेत्र में आबादी वाले इलाके में सुबह सुबह ही बाघ आ धमका। बाघ को देखकर ग्रामीणों की सांसें अटक गईं। जब बाघ दहाड़ा तो सुन के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। शनिवार की सुबह रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में लदुवा क्षेत्र में एक ग्रामीण के खेत में टाइगर दिखा। टाइगर दिखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। टाइगर की खेत में मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद रामनगर वन प्रभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला एवं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों द्वारा इस क्षेत्र में पैदल एवं दो हाथियों की मदद से कॉम्बिंग अभियान भी चलाया गया। इसके बाद खेत में मौजूद टाइगर की दहाड़ के बाद एक बार फिर ग्रामीण घबरा गए। इस पर वन कर्मियों द्वारा मौके पर हवाई फायरिंग भी की गई। इसके बाद यह टाइगर जंगल की ओर चला गया। एसडीओ पूनम कैंथोल ने बताया कि इस क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त शुरू कर दी गई है। कैमरा ट्रैप लगाने की कार्रवाई की जा रही है। एसडीओ पूनम कैंथोला ने ग्रामीणों से भी सावधान और सतर्क रहने की अपील की है। वहीं ग्रामीणों ने भी टाइगर के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा गांव में आवारा पशु छोड़े जा रहे हैं। इस कारण टाइगर आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। उन्होंने इस पर भी रोक लगाने की मांग की है। बहरहाल शनिवार सुबह बाघ की गुर्राहट से रामनगर के इस इलाके के लोगों के पसीने छूट गए।

error: Content is protected !!