नैनीताल: सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए सड़क पर उतरे कृष्णापुर क्षेत्रवासी

Spread the love

नैनीताल। नगर के तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्रवासी सड़क की मांग को लेकर अब आंदोलन पर उतर आए है। क्षेत्रवासियों ने कृष्णापुर से रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रविवार को नगर के तल्लीताल स्थित कृष्णापुर क्षेत्र के सभासद कैलाश रौतेला के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने सड़क की मांग को लेकर कृष्णापुर से माल रोड होते हुए रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं तल्लीताल गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में अवगत कराया कि बीते चार वर्षों से कृष्णापुर क्षेत्र में भूस्खलन के चलते कृष्णापुर क्षेत्र की आवाजाही ठप हो चुकी है। जबकि कृष्णापुर क्षेत्र मुख्यालय से सटा हुआ क्षेत्र है। जिससे स्कूली बच्चों व बीमारों को अस्पताल आने जाने में भी काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। वहीं क्षेत्रवासियों को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए 18 किमी दूरी तय कर मुख्य बाजार तक पहुचना पड़ रहा है जबकि कृष्णापुर से मुख्य बाजार की दूरी केवल 2 किमी है।

वहीं क्षेत्रीय सभासद कैलाश रौतेला ने कहा कि कई बार जिला प्रशासन को इस सम्बंध में अवगत भी कर दिया गया है बावजूद इसके भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की गई। जिस पर वह सड़क की मांग को लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर है। कहा कि कृष्णापुर क्षेत्रवासियों के लिए कूड़ा खड़ के समीप से लाल कोठी, बिष्ट भवन व गुफा महादेव तक सड़क बनाई जाए।

क्षेत्रवासियों ने प्रसाशन को सख्त चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी सड़क की मांग पर कोई संज्ञान नही लिया गया तो वह स्वयं ही क्षेत्र में श्रमदान करने को बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान किसी भी क्षेत्र वासी के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई की गई तो क्षेत्रवासी जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे।

इस दौरान पूर्व सभासद डीएन भट्ट, दया बिष्ट, पंकज उप्रेती, हिमानी , मदन सिंह आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!