नैनीताल : डीएसबी परिसर में मनाया गया वर्ल्ड अर्थ डे

Spread the love

नैनीताल। के यू आई आई सी के तत्वाधान में डी एस बी परिसर मे वर्ल्ड अर्थ डे के उपलक्ष्य पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित वक्ताओं द्वारा कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं को पृथ्वी के संरक्षण के लिए जागरुक रहने के विषय में बताया गया। प्रो ललित तिवारी, निदेशक शोध एवं प्रसार, कु वि वि नैनीताल, जी ने कहा कि पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए ठोस पहल आवश्यक है। इसके लिए हर इंसान का यह कर्तव्य है की वह अपनी जरूरतों को कम करे और वो सभी कारण जिनसे पृथ्वी को नुकसान पहुंचता है उन्हे दूर करने का प्रयास करे। प्रो बरगली जी द्वारा पॉलीथीन के कम इस्तेमाल पर जोर दिया। डा शिरके, सी एस आई आर, एन बी आर आई लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा यह अपील की गई की हम पृथ्वी को खुद से बचाने के उपाय करे। अंत में निदेशक केयू आई आई सी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

error: Content is protected !!