नैनीताल– विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएसबी परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर के विभागाध्यक्ष तथा निदेशक पर्यावरण प्रो. एसएस बरगली ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 3, 4 व 5 जून को विभाग में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 3 जून को 1 बजे से डीएसबी में सफाई अभियान, 4 जून को 11:30 बजे जेएनयू के प्रो. सतीश गरकोटी पर्यावरण पर व्याख्यान देंगे व स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। वहीं 5 जून को 11 बजे कुलपति एन के जोशी पौधारोपण करेंगे तथा पुरुस्कार वितरण करेंगे।