नैनीताल। नैनीताल 58 आरक्षित विधान सभा सीट से दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के बाद अब केवल पांच प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं।
बता दें आम आदमी पार्टी के पूर्व घोषित प्रत्याशी डॉ0 भुवन आर्य व आम आदमी पार्टी की डमी प्रत्याशी मीनाक्षी आर्य ने अपना नामांकन वापस ले लिया ।
इस प्रकार अब मैदान में कांग्रेस के संजीव आर्य,भाजपा की सरिता आर्य,आम आदमी पार्टी के हेम आर्य,उक्रांद के ओम प्रकाश उर्फ सुभाष कुमार व बसपा के राजकुमार सोनकर मैदान में हैं ।
इस प्रकार नैनीताल सीट पर इस बार न तो निर्दलीय प्रत्याशी है और न ही सपा का ही कोई उम्मीदवार है।