नैनीताल : उपलब्धि ! SSCW (JAG) की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सरोवर नगरी की बेटी ने बढ़ाया मान

Spread the love

नैनीताल की बेटी अपूर्वा शाह ने ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित भारतीय सेना की एसएससीडब्ल्यू (JAG) की परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया है। अपूर्वा शाह वर्तमान में उच्चतम न्यायालय दिल्ली में वकालत कर रही हैं। वहीं उनके पिता अखिलेश शाह भी सीनियर अधिवक्ता है, जबकि अपूर्वा की मां गृहणी है। अपूर्वा की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा तथा नैनीताल के रिटायर्ड कर्नल डॉ.गिरजा शंकर मंगली उत्तराखंड सम्मान संघ के संयोजक हेमंत बोरा, होटल एसोसिएशन नैनीताल के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ,नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष नीरज शाह उपाध्यक्ष ,संजय सुयाल, सचिव दीपक रुमाली सहित मनीष जोशी, बहादुर सिंह पाल, हिमांशु जोशी, एमबी सिंह, गोपाल कपकोटी, तरुण कुमार, रवि शंकर , सुशील शर्मा प्रदीप परगई समेत सभी अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

error: Content is protected !!