नैनीताल: नैनीताल समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फ़बारी, बर्फ की सफ़ेद चादर से ढकी ऊंची पहाड़ियां

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी में बर्फबारी ने ऊँचाई वाले क्षेत्रों वाशिंदों के साथ अब निचले क्षेत्रों में के वाशिंदों की भी मन मांगी मुराद पूरी कर दी है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद नैनीताल से लगे हुए पहाड़ी क्षेत्र भवाली, रामगढ़ व मुक्तेश्वर समेत अन्य इलाकों में भी गुरुवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा और सुबह करीब 10 बजे से बर्फबारी होना शुरू हो गया जिससे पहाड़ियां पूरी तरह सफेद बर्फ की चादर से ढक गई और दिनभर इन इलाकों में बारिश जारी रही।

वहीं नैनीताल में आज कई वर्षो बाद रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी दर्ज की गई है। गुरुवार शाम तक नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 8 से 9 इंच व निचले क्षेत्रो में 3 से 4 इंच बर्फ की मोटी परत जम चुकी है। बता दें कि नैनीताल शहर के निचले क्षेत्र के लोग लंबे समय से बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस बार भारी बर्फबारी से निचले क्षेत्र के लोगों की मुरादे पूरी हो गई। बर्फबारी के बाद से नैनीताल समेत आस पास के पर्वतीय इलाके कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। वहीं बर्फबारी की खबर मिलते ही विभिन्न शहरों से लोग नैनीताल व मुक्तेश्वर, रामगढ़ बर्फबारी का लुफ़्त उठाने पहुँच रहें हैं। वहीं लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई वहीं गाड़ियां बर्फ में फिसलने लगी। जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पुलिस तैनात की गई साथ ही पहाड़ी रास्तों में नमक छिड़काव कर बर्फ को पिघलाया जा रहा है।

error: Content is protected !!