मुक्तेश्वर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं।थाना मुक्तेश्वर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान 2 किलो 940 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र व क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार साह ने बताया की बीते शुक्रवार की देर रात मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान टीम ने पतलोट पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के समीप से ग्राम भूमका, तहसील धारी निवासी जीवन लाल को 2 किलो 940 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जिसपर पुलिस ने थाना मुक्तेश्वर में जीवन लाल के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस पूछताछ में चरस तस्कर ने बताया की वह पहाड़ी क्षेत्रों से चरस को सस्ते दामों में खरीदकर हल्द्वानी समेत अन्य बड़े शहरों में महंगे दामों में बेचता है। पूछताछ में उसने यह भी बताया की वह यह चरस मनोज कुमार नाम के एक व्यक्ति से खरीद कर लाया हैं जिसपर पुलिस मनोज कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई में जुट गई हैं।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम में आरक्षी उमेश राज, जितेंद्र कुमार, होमगार्ड भोला दत्त व एसओजी के वीरेंद्र चौहान मौजूद रहे।
एसएसपी ने की इनाम की घोषणा
पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को ₹5000 के पुरस्कार की घोषणा की गई है।