नैनीताल: जिला अस्पताल में मरीजों को जल्द मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के जिला अस्पताल बीडी पांडे में मरीजों को जल्द ही सिटी स्कैन की सुविधा मिलने जा रही है। जिसके लिए एजंसियों ने निरीक्षण कर रिपोर्ट दे दी है। एक अप्रैल से अस्पताल में मशीन का इंस्टॉलेशन कर दिया जाएगा। इसमें दो से तीन हफ्ते का समय लगेगा।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा ना होने से अक्सर हजारों रुपए खर्च कर मरीजों को अन्यत्र जाना पड़ता था। कहा कि यदि अस्पताल में ही मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी तो इससे उन्हें राहत मिलेगी। साथ ही बताया कि सिटी स्कैन मशीन को स्थापित करने के लिए लगभग 35 लाख रुपये का खर्च आएगा। सिटी स्कैन मशीन को संचालित करने के लिए उपनल व अन्य माध्यमों से टेक्नीशियन की भर्ती भी कराई जाएगी। जिसके बाद चयनित लोगो को 5 महीने का प्रशिक्षण देकर अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा देना शुरू कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!