नैनीताल। बीते दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शहर के बारापत्थर क्षेत्र का निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर रावत ने बारापत्थर क्षेत्र में वन विभाग की भूमि में घोड़ा चालकों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर वन विभाग, नगर पालिका व झील विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अगले 3 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद बुधवार को नगर पालिका के कर्मचारियों ने बारा पत्थर क्षेत्र में मुनादी कर घोड़ा चालकों से शाम तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग की भूमि में अवैध ढंग से रह रहें घोड़ा चालकों से कहा की यदि उनके द्वारा शाम तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो 5 मई को पालिका की टीम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया जाएगा।
बता दें की बारापत्थर क्षेत्र में घोड़ा चालकों ने पिछले कई सालों से वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है। नगर पालिका वह झील विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार घोड़ा चालकों से कहा गया था लेकिन घोड़ा चालकों ने अवैध रूप से किया किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया।