नैनीताल : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार हर क्षेत्र में कर रहा विकास,महिला शक्ति व नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार हर क्षेत्र में कर रही कार्य :- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

Spread the love

नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एव राज्य मंत्री/सांसद अजय भट्ट एवं क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य ने आज शुक्रवार को आलूखेत , गेठिया ब्लाक भीमताल में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित महिला चेतन उपवन घतूरा पार्क का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट , ग्राम प्रधान अमित कुमार एवं जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय महिलाओं ने माननीय सांसद का फूल माला एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
सांसद ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का लगातार हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। महिला शक्ति एवं नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु लगातार विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से पिकनिक स्पॉटो को केंद्र सरकार की योजना मनरेगा के अंतर्गत विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले व स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग व पार्टी के विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री के सार्थक प्रयासों से आज भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में पांचवा पायदान पर है। उन्होंने महिलाओं व युवाओं से किसी ना किसी क्षेत्र में कार्य करने वह अपने पैरों पर खड़े होने की बात कही उन्होंने कहा कि जब हमारी देश की महिला शक्ति एवं युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर बनेगी तो वह दिन दूर नहीं की जब भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर आ सकता है इसके लिए हम सभी का प्रयास होना जरूरी है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने महिला चेतन उपवन घतूरा पार्क के अन्य कार्यों के लिए ढाई लाख रुपया देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राहुल शाह, परियोजना निदेशक अजय सिंह, सदस्य जिला पंचायत गीता बिष्ट, क्षेत्र पंचायत रानी कोटलिया, नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मारुति नंदन साह, के साथ ही विभिन्न क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!