नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित पन्तपार्क बना बाइक पार्किंग का अड्डा स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को आवाजाही में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना।

गुरुवार को मल्लीताल स्थित पन्तपार्क में अव्यस्थित ढंग से बाइको की पार्किंग पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना रहा। हर व्यक्ति अपनी बाइक समेत पन्तपार्क में घुसता रहा तो वही पन्तपार्क पर महज 5 मीटर की दूरी पर स्थित यातायात पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही मूक दर्शक बने रहें। दोपहर के समय पन्तपार्क पर बाइको का जमावड़ा लगा गया। जो कि पन्तपार्क अव्यवस्थित ढंग से पार्क की गई थी। आपको बता दें कि पन्तपार्क जो एक वीआईपी पार्किंग ज़ोन भी है। जहाँ पर प्रदेश के मंत्रियों से लेकर उच्चाधिकारियों व हाईकोर्ट के जजों से लेकर आलाधिकारियों तक की गाड़ियां पार्क होती है। लेकिन आज उनके स्थान पर यह बाइक पर्किंग का अड्डा बनता जा रहा है।