नैनीताल: नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने पदभार ग्रहण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

नैनीताल। नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही शनिवार को अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिले को नशा व अपराध मुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया की बढ़ते नशे की रोकथाम हेतु प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा इसके बावजूद भी यदि किसी थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे से संबंधित शिकायते प्राप्त होने पर संबंधित थानाध्यक्षों की जवाबदेही तय की जाएगी।
साथ ही थाना व चौकी क्षेत्र अंतर्गत होने वाली छोटी-छोटी संवेदनशील घटनाओं से एसएसपी को अवगत कराया जाए साथ ही किसी भी प्रकरण की घटनाओं के अभियोग पंजीकरण में कोई भी लापरवाही न बरती जाए।
बताया की हल्द्वानी एवं रामनगर क्षेत्र में अनावश्यक जाम से निजात हेतु संबंधित पुलिस अधिकारीगण यातायात व्यवस्था हेतु रोडमैप तैयार कर प्रस्तुत करेंगे जिससे नए यातायात प्लान को अतिशीघ्र लागू किया जा सके।
जनपद की सीमाओं व बैरियर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाकर सघन चेकिंग की जाए तथा आने जाने वाले वाहनों के नंबर इत्यादि रजिस्टर में नोट किये जाए। जिससे वाहन चोरी और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
वहीं आगामी क्रिसमस एवं 31 दिसंबर को देखते हुए नैनीताल शहर आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु विशेष ट्रैफिक और पर्यटक प्लान तैयार किया जाएगा। जिससे आगंतुक पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े तथा सभी को कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का भी सख्ताई से पालन कराया जाए इसके साथ ही सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक माह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे तथा स्वयं एवं उच्चाधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण करने का प्रयास करेंगे।

error: Content is protected !!