नैनीताल: नवनियुक्त कोतवाल ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक, स्थानीय लोगों ने नशे पर अंकुश लगाने की मांग की

Spread the love

नैनीताल। नगर के मल्लीताल कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाल डीवी सोलंकी ने व्यपारियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक का आयोजन कर उनकी समस्याएं सुन निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को मल्लीताल कोतवाली में नव नियुक्त कोतवाल डीवी सोलंकी ने व्यपारियो व स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में स्थानीय लोगों ने कोतवाल को बताया कि शहर में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है और नशेड़ियों द्वारा राह चलती महिलाओ के साथ अभद्रता की जाती है साथ ही शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की बात कही। जिस पर कोतवाल डीवी सोलंकी ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर नशेड़ियों लगाम लगया जाएगा। साथ ही कोतवाल ने लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने को कहा। वहीं व्यपारियो ने शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग है।

इस दौरान एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रईस खान, महिला उपाध्यक्ष भारती कैड़ा मौजूद रहें।

error: Content is protected !!