नैनीताल : खुशखबरी ! अब बच्चें फ्री में कर सकेंगे चिड़ियाघर की सैर , राज्य सरकार ने किया ऐलान

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल स्थित चिड़ियाघर में आने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी एक खबर है। राज्य सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है कि अब 12 साल तक के बच्चे फ्री में चिड़ियाघर की सैर कर सकेंगे। राज्य सरकार ने चिड़ियाघर घूमने के लिए बच्चो का टिकट फ्री कर दिया है।

जानकारी देते हुए नैनीताल चिड़ियाघर के रेंजर डॉ. अजय रावत ने बताया की राज्य सरकार द्वारा 12 साल तक के बच्चों के लिए चिड़ियाघर का टिकट फ्री कर दिया है। चिड़ियाघर घुमाने को लेकर शासन स्तर पर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। बताया कि पहले दिन स्थानीय व पर्यटको के करीब 400 से अधिक बच्चों को चिड़ियाघर घुमाया। गौरतलब हो कि अब तक चिड़ियाघर आने वाले बच्चों के लिए 50 रुपए का टिकट था। लेकिन अब चिड़ियाघर आने वाले बच्चों को निशुल्क चिड़ियाघर की सैर कराई जाएगी।

error: Content is protected !!