नैनीताल। सरोवर नगरी में जिलाधकारी आवास के पास शुक्रवार की सुबह एक विशालकाय बांज का पेड़ एक भवन के ऊपर गिर गया। वही पेड़ गिरने से वहा खड़े दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही पेड़ के गिरने से बिजली के तार केबल तथा इंटरनेट भी बंद हो गया जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
वही पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर फायर विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर हटाया। जिसके बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका।घटना में दो वाहन uk-04-3105 व uk-0b-5343 भी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दौरान एफएसएसओ चंदन राम आर्य, लीडिंग फायर मैन प्रकाश मेर, डीवीआर विपिन बडोला, फायर मैन नीरज कुमार,दीपक सुतेडी, मो० उमर, जितेन्द्र कुमार आदि शामिल रहें।
सुनील बोरा
संपादक