नैनीताल: साइबर ठगों ने व्यक्ति के खाते से उड़ाए पैसे, कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पहुँचा कोतवाली

Spread the love

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिस पर पीड़ित व्यक्ति ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल स्थित ओलसेंट्स कॉलेज क्षेत्र निवासी हीरा लाल ने बताया कि बीते दिन मंगलवार को उसे अज्ञात का फोन आया जिस पर अज्ञात ने बैंक का मैनेजर बताते हुए कहा कि उसके खाते से किसी व्यक्ति द्वारा पैसे निकाले गए है उन्हें अब खाता व एटीएम बंद करना होगा जिसके लिए कुछ डिटेल चाहिए जिस पर हीरा लाल ने अज्ञात को एटीएम नम्बर और सीवीवी संख्या व अन्य जानकारी दे दी। जिसके बाद अज्ञात ने हीरालाल के खाते से 12 हज़ार रुपये निकाल लिए। व्यक्ति द्वारा जब बैंक में जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि बैंक से किसी भी व्यक्ति द्वारा उन्हें कॉल नहीं किया गया। ठगी का एहसास होने पर हीरालाल ने मल्लीताल कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।

एसआई हरिश सिंह ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है। तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!