नैनीताल : झील में गिरने से पालिका कर्मी की मौत

Spread the love

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में सुबह एक पालिका कर्मी अचानक झील में गिर गया जिसको आनन फानन में उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह नैनीताल के मल्लीताल स्थित बैंड स्टैंड के समीप सूखाताल निवासी पालिका कर्मी 54 वर्षीय राजेश झील किनारे बैठा था की तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर झील में जा गिरा। जिसको झील में गिरता हुआ देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। लोगों का हल्ला सुन घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद कुछ नाव चालकों द्वारा राजेश को झील से निकाला। वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। जिसको स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहाँ अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ. एस धूलिया ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!