आरबीएम खरीद के दाम बढ़ाने पर खनन कारोबारियों ने शुरू की हड़ताल

Spread the love

लालकुआं/हल्दूचौड़। स्टोन क्रशर संचालकों की ओर से आरबीएम खरीद के दाम तीन रुपये प्रति क्विंटल घटाने पर खनन कारोबारियों ने उपखनिज से लदे वाहन वाहन स्टोन क्रशरों के सामने खड़े कर दिए। इस दौरान लालकुआं से मोतीनगर तक खनन वाहनों की कतार लग गई। वाहन खड़े करने से क्रशरों में रेता-बजरी की निकासी भी प्रभावित हो गई। खनन कारोबारियों का कहना है कि दाम नहीं बढ़ाने तक हड़ताल जारी रहेगी।

सोमवार सुबह लालकुआं से मोतीनगर तक के स्टोन क्रशरों में जाने वाले बरेली रोड के खनन स्वामियों ने अपने वाहन स्टोन क्रशरों के बाहर खड़े कर दिए। चेतावनी दी कि जब तक स्टोन क्रशर संचालक आरबीएम के घटाए हुए दाम नहीं बढ़ाएंगे, तब तक उनकी यह हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के कारण स्टोन क्रशरों में खरीद-बिक्री भी ठप हो गई। देर रात तक खनन व्यवसायियों का आंदोलन जारी था। स्टोन क्रशर एसोसिएशन के महामंत्री सुनील तलवाड़ का कहना है कि आरबीएम के रेट घटाने का निर्णय स्टोन क्रशर संचालकों का स्वयं का है। यूनियन ने कोई निर्णय नहीं लिया है। गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि स्टोन क्रशर संचालक आए दिन मनमानी कर रहे हैं। मनमानी के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा। सागर स्टोन क्रशर के स्वामी विवेक मिश्रा ने कहा कि डिमांड नहीं होने गौला से आने वाला माल महंगा पड़ने के कारण वह रेट कम करने को मजबूर हैं। उन्होंने स्वामियों से सहयोग करने की अपील की है।

error: Content is protected !!