नैनीताल- ग्राम सभा बेलुवाखान मनरेगा में हो रही धांधली, अनियमितता व सरकारी धन के दुरुपयोग के सम्बंध ग्राम पंचायत सदस्य रवि बिष्ट ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत सदस्य रवि बिष्ट जिलाधिकारी को अवगत कराया की ग्राम सभा बेलुवाखान में बीते 2 से 3 वर्षो से लगातार मनरेगा के कार्यों और पथ प्रकाश योजन के तहत सोलर लाईट लगाने में काफी धांधली और वित्तीय अनियमित्ताये करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा हैं। वहीं ग्राम सभा के जरूरत मंद परिवार व विधवा महिलाओ को मनरेगा से गौशाला एवं सोलर लाइट जैसी योजना न देकर सुविधासम्पन्न लोगों को यह लाभ दिया जा रहा है साथ ही पथ प्रकाश योजना के तहत लगायी जाने वाली सोलर लाइटो को सार्वजनिक जगह में न लगाकर पुंजीपतीयो एवं संपन्न लोगो के आवासों के आगे लगाया जा रहा हैं । वहीं मनरेगा के तहत बेरोजगार ग्रामीण काम के इच्छुक लोगो को पैसा ना देकर कही अन्य कामों में लगे लोगो के खाते में पैसा डाला जा रहा है। जिसकी सूचना उनके द्वारा ग्राम प्रधान एवं मनरेगा के अधिकारियों को दी गयी थी लेकिन अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया हैं।
जिसपर उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त मामले का जल्द से जल्द संज्ञान लेकर गहनता से जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं।