नैनीताल: रिकॉर्ड तोड़ बर्फ़बारी के बीच कौन से मार्ग अवरुद्ध कौन से सुचारू जानिए

Spread the love

नैनीताल। जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में कल से लगातार हो रही भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ी क्षेत्रों के अधिकांश मार्ग बर्फ से अवरूद्ध होने की स्थिति में है। जिसको देखते हुए नैनीताल पुलिस ने आम जनता व शहर में आने वाले पर्यटकों से इस मौसम में यात्रा न करने की अपील की हैं। खराब मौसम व भारी हिमपात को देखते हुए नैनीताल पुलिस लगातार जनता की सुरक्षा में डटी हुई हैं, वहीं पुलिस ने लोगो से किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नैनीताल पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 पर संपर्क करने की अपील की हैं।
वहीं भारी हिमपात के चलते नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के मार्गों की वर्तमान स्थिति क्या हैं जानिए–
1 नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग यातायात के लिए खुला है, लेकिन अधिक बर्फ पड़ने के कारण मार्ग में जाम की स्थिति बनी हुई है।
2 नैनीताल से भवाली मार्ग पूरी तरह सुचारू है।
3 भवाली से भीमताल मार्ग सुचारू है।
4 भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।
5 भीमताल से हल्द्वानी मार्ग भीमताल पुल के पास पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध है।
6 मुक्तेशर से धानाचुली एवं धानाचुली से खुटानी मार्ग अधिक बर्फ गिरने के कारण अवरुद्ध है, जहां जेसीबी से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है।

error: Content is protected !!