नैनीताल: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए बीडी पांडे अस्पताल द्वारा शिविर लगाकर किया जाएगा वैक्सीनेशन

Spread the love

नैनीताल। कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन के बढ़ते केसों को देखते हुए एक बार फिर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो चुका है। जिसके चलते प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच बढ़ाने के साथ ही वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल बीडी पांडे की सचल टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 20 दिसम्बर से शिविर लगाकर टीकाकरण अभियान चलाएगी और हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक कर वैक्सीन लगाएगी।

अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि शहर में पहले भी शिविर लगाकर वेक्सिनेशन अभियान चलाया गया था। इसके बावजूद भी कई लोग वैक्सीन नहीं लगा पाए। जिस कारण पुनः 20 दिसंबर से अस्पताल की सचल टीम शिविर लगाकर वैक्सीनेशन अभियान चलाएगी। जिसके लिए हर वार्ड की अलग अलग सूची बनाई जाएगी। पीएमएस ने बताया कि 21 दिसम्बर को राजभवन वार्ड, 22 को हरिनगर वार्ड, 23 को कृष्णापुर वार्ड, 24 को रामलीला मैदान सात नम्बर, 25 को सूखाताल वार्ड में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण से छूट गए है उन्हें भी वैक्सीन लगाई जाएगी।

error: Content is protected !!