नैनीताल : धड़ल्ले से हो रहें अवैध निर्माण, प्राधिकरण गहरी निंद्रा में, मल्लीताल निवासी युवती अवैध निर्माण रोकने के सम्बंध में सौंपा ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी में धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी है, तो वहीं कई लोग नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करवा रहें हैं, जिससे नैनीताल के अस्तित्व को खतरा बना हुआ हैं।
जिसको लेकर शहर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी शालिनी ने उसके घर के समीप होटल में कराए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा की उनके घर के समीप एक होटल स्थित हैं जहां होटल मालिक द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से चौथी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे उनके और अन्य घरों की धूप बाधित हो जाएगी। बताया की उनके द्वारा इस संबंध में जिला विकास प्राधिकरण को भी कई बार शिकायत की गई। वहीं बताया की जब इस संबंध में उनके द्वारा होटल संचालक से बात की गई तो उनका कहना था की उसके पास निर्माण की अनुमति है। जबकि नैनीताल में भवनों की ऊंचाई के मानक निर्धारित है। बावजूद इसके भी निर्माणकारी द्वारा नियमों और मानकों को ताक में रखकर धड़ल्ले से निर्माण कराया जा रहा है। जिसपर महिला ने कुमाऊं आयुक्त से तत्काल निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की है।

error: Content is protected !!