गुस्से में आकर सांप चबाने वाला गिरफ्तार, भारतीय वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत किया गया चालान

Spread the love

लालकुआं: रेलवे द्वारा नगीना कॉलोनी में मकान ध्वस्त करने के दौरान एक अजीब मामला सामने आया। घर तोड़ने के दौरान वहां निकले सांप को गृह स्वामी द्वारा गुस्से में आकर चबा लिया गया। घटना के बाद वन विभाग ने युवक द्वारा भारतीय वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व नगीना कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कुल 800 कच्चे-पक्के घरों को तोड़ा गया, इस दौरान कॉलोनी निवासी कमलेश महतो का घर जैसे ही पोकलैंड मशीन द्वारा तोड़ा जा रहा था। तभी दीवार के भीतर से एक सांप निकल आया।

गृह स्वामी पहले से ही रेलवे और प्रशासन पर मकान तोड़ने के चक्कर में गुस्से में था। इसी दौरान निकले सांप को देखकर आक्रोशित कमलेश ने एकाएक सांप को हाथ में पकड़ कर अपने दांतों से बुरी तरह काट डाला। यह घटना निकट खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने मोबाइल में कैद कर ली और यह वाक्या सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया।

जिसके बाद हरकत में आए तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी कमलेश महतो को नगीना कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उस पर भारतीय वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में उसका चालान करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इधर मकान टूटने के चलते बेघर हो चुके कमलेश महतो को सांप को काटने के जुर्म में गिरफ्तार करने के बाद उस पर दोहरी मार पड़ी है, इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

रेलवे द्वारा नगीना कॉलोनी के उजाड़े गए सभी परिवारों के लिए समुचित आवास की व्यवस्था करने और सभी मूलभूत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा लालकुआं तहसील पर धरना प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। भाकपा माले के जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि लालकुआं की नगीना कॉलोनी को रेलवे अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिया गया, जबकि रेलवे नगीना कॉलोनी के मलिकाने के कागज दिखाने में असफल साबित हुआ था। यह सरासर अन्याय है।

अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस अवसर पर आइसा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, वरिष्ठ नेता भुवन जोशी, गोविंद सिंह जीना, बिशन दत्त जोशी, आइसा लालकुआं अध्यक्ष विकास सक्सेना, चन्दन राम, नैन सिंह कोरंगा, ज्योति सिंह, कीर्तिबल्लभ, गोविन्द राम, हरीश सिंह, नंदन प्रसाद आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!