नैनीताल : अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी ! आज फिर अवैध दुकान का किया ध्वस्तीकरण

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में इन दिनों प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी हैं। जिसके तहत प्राधिकरण की टीम ने मुख्य सीवर लाइन के ऊपर अवैध रूप से बनी एक दुकान में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने नगर के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज में विजय पवार की मुख्य सीवर लाइन के ऊपर बनी दुकान को पुलिस बल के बीच ध्वस्त किया।
आपको बता दें की उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा नैनीताल शहर में सीवर की समस्या का संज्ञान लेते हुए जल संस्थान से इस संबंध में जवाब मांगा था,वही सीवर लाइनों की प्रतिदिन जांच व देखरेख करने के आदेश दिए थे। जिसपर जल संस्थान ने प्राधिकरण के माध्यम से विजय पंवार को मंगलवार को 2 बजे तक मुख्य सीवर लाइन के ऊपर अवैध रूप से बनी दुकान को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया था। वही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई न करने पर प्राधिकरण ने स्वयं इसपर कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन दुकान स्वामी ने नोटिस के बावजूद भी अवैध निर्माण में ध्वस्त नहीं किया, जिसपर प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पुलिस बल के साथ जाकर मुख्य सीवर लाइन के ऊपर बनी अवैध दुकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
इस दौरान अतिक्रमणकारी व प्राधिकरण की टीम के बीच तीखी झड़प भी हुई।
प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता सतीश चौहान ने बताया की जल संस्थान द्वारा पूर्व में प्राधिकरण को पत्र भेजकर सीवर लाइन के ऊपर हुए अवैध अतिक्रमण के मामले में विभाग को शिकायत पत्र दिया गया था। जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा दुकान स्वामी को कई बार नोटिस भेजकर सीवर लाइन के उपर बनी दुकान को हटाने के लिए कहा था, लेकिन दुकान स्वामी ने चेतावनी के बावजूद भी अवैध निर्माण को ध्वस्त नही किया, जिसपर आज प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
इस दौरान तहसीलदार नवाजिश खलिक,सहायक अभियंता सी एम शाह, अवर अभियंता हेम उपाध्याय, कोतवाल प्रीतम सिंह, जल संस्थान अवर अभियंता त्रिवेंद्र जोशी, राजेंद्र प्रसाद, पूरन चंद्र तिवारी, खुशाल सिंह, महेश कुमार, इरशाद हुसैन आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!