नैनीताल के दीपांशु सिंह ने एनसीईआरटी विज्ञान भारती व विज्ञान प्रसार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिलें में प्रथम स्थान किया प्राप्त

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विद्यालय के 11वीं के छात्र दीपांशु सिंह ने एनसीईआरटी विज्ञान भारती तथा विज्ञान प्रसार के तत्वधान में आयोजित प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

बता दें कि 5 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लाखों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था, और नैनीताल जिले से लगभग 10,000 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें से नैनीताल के दीपांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिस पर दीपांशु को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

दीपांशु ने बताया कि हर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए और अधिकांश किताबें पढ़ना चाहिए। वहीं विद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता मनीष चंद्रा ने कहा की दीपांशु का प्रथम आना विद्यालय की उपलब्धि है, और दीपांशु स्टेट कैंप में प्रतिभाग करेंगे जिसमें दीपांशु के साथ जिलें के दो और छात्र प्रतिभाग करेंगे। दीपांशु की इस सफलता पर विद्यायलय के सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

error: Content is protected !!