नैनीताल: जमीन दिलाने के नाम व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी

Spread the love

जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग
नैनीताल। नैनीताल के एक व्यक्ति के साथ जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बतादें कि नैनीताल हाईकोर्ट परिसर निवासी व हाईकोर्ट में कार्यरत गोपालदत्त जोशी ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि बीते वर्ष अगस्त माह में धारी के चौखुटा क्षेत्र में उसने तीन नाली जमीन खरीदने का मन बनाया। जमीन का सौदा करवाने वाले व्यक्ति को बयाने के रूप में उसने 60 हजार रुपये दे दिए। जिसके बाद जमीन भी नाप भी ले ली गई। जिसके बाद उसने उक्त व्यक्ति को अलग अलग किस्तों में 2.60 लाख रुपये भी दे दिए। और रजिस्ट्री की बात कही। लेकिन उक्त व्यक्ति उसे टालने लगा । इधर 26 दिसम्बर को उक्त व्यक्ति द्वारा लीगल नोटिस भिजवाया गया। जिसमें इकरार नामें को निरस्त किये जाने व दिया गया पैसा लौटाने की बात कही गई थी। लेकिन उसके द्वारा कोई पैसा वापस नहीं किया गया था ना ही ऐसा कोई इकरार नामा हुआ था। उसने उक्त व्यक्ति पर फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही व्यक्ति व उसके परिजनों पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!