आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल के हैप्पीनेस वूमन्स कलेक्टिव समूह ने ज़रूरतमंदों को बांटे कपड़े और कंबल

Spread the love

नैनीताल: सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। ऐसे में अगर कोई आकर उनको ठंड से बचा ले ताकि ठिठुरते हुए उन्हें रात न गुजारनी पड़े,तो वो उन ज़रूरतमंदों के लिए किसी मसीहा से कम नही। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कम्बल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।

सर्द होती रातों में ठंड से कापंते ज़रूरतमंद लोगों को गर्माहट देने के नेक कार्य के तहत आज आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल के हैप्पीनेस वूमन्स कलेक्टिव समूह द्वारा नैनीताल के समीप ग्राम गेठिया में गर्म कपड़े और कंबल वितरित किये गए।

वार्षिक कैलेंडर की अंतिम माह में जब ठंड अपने चरम पर होती है तब समूह के सभापति अमित के सहयोग से नैनीताल में ये स्नेह और राहतभरा कार्य किया गया। इस मौके पर समूह की सदस्य रेशमा टण्डन और सुनीता वर्मा ने कहा कि हैप्पीनेस वूमन्स कलेक्टिव की ओर से कड़कड़ाती ठंड में खुशियां बांटने की एक कोशिश है। कड़ाके की सर्दी में गर्म कपड़े एयर कंबल पाकर सभी के मुंह से दुआएं ही निकल रही थीं। वही समूह के सभापति ने अपील की कि जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्तुओं को अपने आस-पास की झुग्गी-झोंपड़ियों में देकर गरीब लोगों का सहयोग कर सकते है ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। किसी जरूरतमंद की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि हम लोग अपने पूर्वजों से गरीब, असहाय लोगों की सहायता करना सीखे हैं। और जैसा कि समूह का नाम भी हैप्पीनेस से शुरू है तो हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है कि सभी को खुशियां दे खुशियां ही बांटे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में समूह के सभी सदस्य रेशमा टंडन ,सुनीता वर्मा,कविता गंगोला,सिम्मी अरोरा,सोनी अरोरा ,प्रेमलता गोसाईं,ज्योति सिंह,मंजू नेगी ,संगीता शाह,पूजा शाही,किरण टंडन,कामना कंबोज, पूजा मल्होत्रा, मंजू बिष्ट,निम्मी कौर,कविता जोशी, शिखा शाह, बीना शर्मा, उमा कांडपाल, श्वेता अरोड़ा,मधु बिष्ट, रमा ,सोमा शाह,संध्या तिवारी संगीता टंडन एवम विमला कफलटिया का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम को प्रोत्साहन करने और हमेशा समूह का साथ देने के लिए समूह द्वारा नैनीताल के प्रसिद्ध ताल चैनल की डाइरेक्टर ईशा साह का और ममता जोशी का आभार भी प्रकट किया गया।

error: Content is protected !!