नैनीताल : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 8 कॉलेज की टीम में डीएसबी परिसर विजेता, 7 छात्रों का नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज रुद्रपुर ने 22 फरवरी व 23 फरवरी को करवाया गया था। इस प्रतियोगिता में 8 कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें डीएसबी परिसर नैनीताल विजेता रहा। प्रतियोगिता में ताइक्वांडो प्रशिक्षक (कोच) विनोद कुमार वैद्य के दिशा निर्देशन में पुरुष वर्ग में अंडर 63 भार वर्ग में धीरज यादव, अंडर 68 भार वर्ग में विभोर भट्ट, अंडर 74 भार वर्ग में दीपक नायक, अंडर 80 भार वर्ग में योगेंद्र, अंडर 87 भार वर्ग में कुंदन पाण्डेय व +87 अधिक भार वर्ग में आशीष कबड़वाल अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण विजेता रहे, साथ ही सुमित कुमार ने अंडर 54 भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। वही महिला वर्ग में +73 भार वर्ग में भारती परगाई ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। अंडर 46 भार वर्ग में गीतांजलि, अंडर 49 भार वर्ग में कृष्णा आर्य, व अंडर 57 भार वर्ग में गरिमा शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। साथ ही अंडर 53 भार वर्ग में मानसी बर्गली व अंडर 67 भार वर्ग में सुमन कन्याल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त किया है।

इस दौरान परिसर निदेशक प्रोफेसर एलएम जोशी, अधिष्ठ‌‌ऻता छात्र कल्याण प्रोफेसर डी एस बिष्ट, कुलानुशासक प्रोफेसर नीता बोरा, कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रोफेसर नागेंद्र शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार, अनीता बोरा, सुनील कुमार, कोच विनोद कुमार वैद्य, लाल सिंह बिष्ट, खेल प्रेमी विश्वकेतु वैद्य आदि लोगों ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

error: Content is protected !!