मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास और जनहित की विभिन्न योजनाओं के लिए 11.80 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया है। इस बजट से आगामी कुम्भ मेले की तैयारियों के साथ-साथ विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क मार्गों, स्थायी रैन बसेरों, सरकारी भवनों और पार्कों का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेला-2027 को भव्य और सुविधाजनक बनाने की दिशा में हरिद्वार के बहादराबाद विकास खंड में चंडी देवी मंदिर विकास योजना के प्रथम चरण के कार्यों हेतु 3.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही मनसा देवी मंदिर मार्ग संख्या एक व दो पर सुविधाओं और पहुंच मार्ग के विकास के लिए 2.19 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। अन्य विकास कार्यों के तहत मुख्यमंत्री ने जनपद पौड़ी की यमकेश्वर विधानसभा के क्षेत्र में निराश्रित व्यक्तियों के लिए स्थायी रैन बसेरा निर्माण हेतु 70.55 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। जनपद चम्पावत के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनबसा परिसर में पार्क निर्माण के लिए 70.55 लाख और उत्तरकाशी में जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कार्यालय के अनावासीय भवन निर्माण हेतु 2.74 करोड़ रुपये अनुमोदित किए गए हैं।जनपद पिथौरागढ़ की मूनाकोट विकास खंड स्थित ग्राम सभा घुर्चु में आंतरिक सीसी मार्ग व संपर्क मार्ग निर्माण के लिए 96.39 लाख रुपये तथा घुर्चु गोरिला मंदिर से असुरदेव होते हुए कांडा बन्दा तक संपर्क मार्ग निर्माण हेतु 97.37 लाख रुपये की धनराशि को मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान की है। सरकार का प्रयास है कि इन निर्माण कार्यों को समयब तरीके से पूरा कर जनता को सीधा लाभ पहुंचाया जा सके।

