बड़ी खबरः राजधानी में 26 जनवरी से पहले हो सकते हैं मेयर चुनाव! उपमुख्यमंत्री सिसोदिया बोले- उपराज्यपाल को भेजा है प्रस्ताव

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी में 26 जनवरी से पहले मेयर चुनाव हो सकते हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी मेयर का चुनाव 18, 20, 21 या 24 जनवरी को करोन के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक प्रस्ताव भेजा है। सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा कि महापौर पद के चुनाव 18, 20, 21 या 24 जनवरी को कराने के लिए LG को प्रस्ताव भेजा गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि एमसीडी पिछले आठ महीनों से बिना मेयर के काम कर रही है इसलिए और देरी करना सही होगा। एमसीडी अधिकारियों ने 30 जनवरी को बैठक के लिए दिल्ली सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है। इससे पहले MCD ने 6 जनवरी को सदन में पार्षदों को शपथ नहीं दिलाए जाने और महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं होने के संबंध में सोमवार को उपराज्यपाल के पास रिपोर्ट भेजी थी। इसके अलावा एमसीडी ने उनसे सदन की बैठक बुलाने की तारीख तय करने का भी आग्रह किया था। गौरतलब है कि दिल्ली में मेयर का चुनाव अभी तक लंबित है। इस चुनाव के लिए 6 जनवरी 2023 का समय तय किया गया था, लेकिन शपथ से पह

error: Content is protected !!