शुरू होने से पहले ही थम गया रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम

Spread the love

रेलवे स्टेशन पर ट्रैक की सुरक्षा और मरम्मत का कार्य पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही रोक दिया गया है। इसकी वजह गौला में जलस्तर बढ़ना बताई जा रही है। बारिश रुकने के बाद काम शुरू होगा। भू-कटाव रोकने के लिए दीवार बनाकर मिट्टी भरी जाएगी। रेलवे ट्रैक के पास गौला नदी कटाव कर रही है। ट्रैक संख्या तीन को पहले ही बंद किया जा चुका है, अधिकारियों के सामने संचालित ट्रैक बचाने की चुनौती है। जीएम के दौरे से पहले रेलवे ने दो पोकलैंड गौला में उतारकर मरम्मत कार्य शुरू कराया था, मशीनें कुछ घंटों के लिए चलीं, लेकिन गौला में जलस्तर बढ़ते ही मशीनों को रोक दिया गया। जलस्तर कम नहीं होने पर मशीनों को रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही स्थायी कार्य शुरू होगा। मई-2024 तक हल्द्वानी और काठगोदाम दोनों जगहों पर ट्रैक मरम्मत के लिए अधिकतम समय तय किया गया है। बताया कि कोशिश की जा रही है कि मार्च तक काम पूरा कर लिया जाए। इसके लिए हल्द्वानी रेलवे स्टेशन और काठगोदाम दोनों के लिए अलग-अलग योजना बनाई गई है।

error: Content is protected !!