नैनीताल में 20 से 27 सितंबर तक चलेगा नंदा देवी महोत्सव

Spread the love

उत्तराखंड के कुमाऊं में कुल देवी के रूप में पूजी जाने वाली मां नंदा-सुनंदा महोत्सव को लेकर रामसेवक सभा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को पत्रकार वार्ता कर रामसेवक सभा महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया 20 सितंबर से 27 सितंबर तक नंदा देवी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसको लेकर रामसेवक सभा ने अपनी सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे पूर्व 18 जुलाई से 24 जुलाई तक रामसेवक सभा के तत्वावधान में शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा, 18 सितंबर को महिलाओं का एक दल मां नयना देवी मंदिर से जल लेकर राम सेवक सभा पहुंचेगा। जिसके बाद कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण का प्रारम्भ होगा। तीन दिन तक शिव महापुराण के आयोजन के बाद 24 जुलाई को महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए जगदीश बवाड़ी ने बताया शिव महापुराण के बाद 15 अक्टूबर से ग्राम सेवक सभा प्रांगण में रामलीला का आयोजन और 24 अक्टूबर को डीएसए मैदान में भव्य रूप से दशहरा मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह, विमल चौधरी, आचार्य भगवती प्रसाद जोशी, मुकेश जोशी मंटू, डॉ. महेंद्र राणा, मोहन नेगी, गरीश जोशी, भीम सिंह कार्की, ललित चौहान अशोक साह समेत सभा के अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!