नैनीताल: बीते दिन हुए भयानक सड़क हादसे के बाद चीना बाबा चौराहे से वन-वे यातायात शुरू

Spread the love

नैनीताल। बीते दिनों नैनीताल में हुए भयानक सड़क दुर्घटना के बाद आखिरकार अब प्रशासन की नींद खुल चुकी है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के आदेशानुसार नगर के मल्लीताल स्थित चीना बाबा चौराहे से बीडी पांडे मार्ग पर सभी वाहनों के लिए पूरी तरह वन-वे घोषित कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि रविवार को मल्लीताल से तल्लीताल की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक कार चालक ने चीना बाबा क्षेत्र में अपनी कार से सड़क किनारे खड़े 10 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था और लोग चीना बाबा मन्दिर चौराहे तक यातायात वन वे करने की मांग कर रहे थे।जिसके बाद डीएम के आदेशानुसार पुलिस ने बीडी पांडे अस्पताल से चीना बाबा मन्दिर चौराहे तक वन वे प्लान जारी कर दिया हैं।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मंगलवार को बीडी पांडे अस्पताल से चीना बाबा मंदिर तक सड़क किनारे खड़े दो पहिया वाहन हटा दिए गए। कहा अब जो लोग भी नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क किनारे वाहनों को पार्क करेंगे उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डीएम ने बताया कि जिन लोगों को हाईकोर्ट व सूखा ताल की तरफ जाना है अब उन लोगों को मस्जिद तिराहे से होकर अपने गंतव्य को जाना होगा। साथ ही डीएम के आदेश के बाद इस व्यवस्था के पालन के लिए दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

error: Content is protected !!