नैनीताल। 20 राज्यों की सैर कर पश्चिम बंगाल के 29 वर्षीय मधायी पाल सुरक्षा का संदेश देते हुए साइकिल से नैनीताल पहुंचे हैं। मधायी 20 दिसंबर 2020 को साइकिल से भारत यात्रा पर निकले थे जोकि 16 अप्रैल 2022 शनिवार को नैनीताल पहुंचे हैं। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट निवासी मधायी ने बताया कि उन्होंने 1 दिसंबर 2020 को सिलीगुड़ी से साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया था और अब तक वह भारत के 20 राज्यों की सैर कर चुके हैं , और उत्तराखंड 21 वा राज्य है जहां पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि वह यहां से अब केदारनाथ, बद्रीनाथ होते हुए हिमाचल और लद्दाख जाएंगे। बताया कि साइकिल यात्रा से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है । बताया कि उनकी इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य है सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना।
सुनील बोरा
संपादक