नैनीताल। नगर पालिका द्वारा अपने आवासों के किराए में की गयी बढ़ोत्तरी को वापस लिए जाने की मांग को लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, विजय साह, रमेश पांडे, शेर सिंह सहित तमाम लोगों ने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि समाचार पत्रों से सूचना मिली है कि नगरपालिका द्वारा अपने आवासों का किराया बिना जानकारी के 3 हजार रू प्रति माह कर दिया है जो गलत है एवं नियमाकूल नहीं है। कहा कि इसे पूर्ववत ही रहने दिया जाए। कहा कि शासन द्वारा किराये हेतु अधिनियम बनाया गया है जिसका पालन किया जाना चाहिये। कहा कि पालिका परिषद द्वारा किस नियम से बढ़ोतरी की गयी है उसकी प्रति भी उपलब्ध कराएं। पत्र में कहा गया कि पूर्व में शासना देश संख्या 5366ए/119 प दि0 1 सितम्बर 1977 के आधार पर किराया बढा़या जाता रहा है। मात्र किराया बढ़ा देने से या मांग रजिस्टर में दर्ज करने से कुछ हासिल नहीं होना है क्योंकि करोड़ों की मांग आपके रजिस्टर में दर्ज है। कहा कि यह एक प्रकार की वसूली है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
कहा कि माह से कर्मचारियो के वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है, कड़ाके की ठण्ड में वह कैसे जीवन-यापन कर रहे होंगे, पता नहीं। उन्होंने पालिका से इस विषय पर दोबारा विचार करने की अपील की है और कहा कि यदि पालिका मनमाने तरीके से किराया बढ़ाएगी तो हम कोर्ट में जाएंगे, इसीलिए पालिका को चाहिए कि भविष्य में ऐसी असुविधा से बचने का प्रयास करें।