नैनीतालः उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में दस और सरकारी अधिवक्ता हुए नियुक्त! अमरेंद्र सिंह बनाए गए अपर महाधिवक्ता

Spread the love

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में सरकार के पक्ष की पैरवी की मजबूती को एक अपर महाधिवक्ता, चार उप महाधिवक्ता, एक स्थाई अधिवक्ता और चार वाद धारकों की नियुक्ति की गई है। इसको लेकर न्याय विभाग के सचिव नरेन्द्र दत्त की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किया गया। आदेश के मुताबिक अमरेंद्र प्रताप सिंह को अपर महाधिवक्ता बनाया गया है, जबकि अमित भट्ट, शेर सिंह अधिकारी, विनोद कुमार जैमिनी व मेनका त्रिपाठी को उप महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। वहीं अतुल बहुगुणा को स्थाई अधिवक्त और सिद्धार्थ बिष्ट, मीना बिष्ट, संगीता भारद्वाज व शिवाली जोशी को ब्रीफ होल्डर बनाया गया है। बता दें कि हाईकोर्ट में भाजपा के पिछले कार्यकाल से ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता शासन से संबंधित मुकदमों की पैरवी के लिए तैनात हैं।

error: Content is protected !!