नैनीताल। गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पताल में भी अब मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है रोजाना अस्पताल में 500 से अधिक मरीज अपने उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा डायरिया वायरल व फीवर के मरीज हैं।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि अस्पताल में गर्मी बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी हैं । वहीं रोजाना 500 से अधिक मरीज अस्पताल में अपने उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या से भी अस्पताल में भीड़ बनने लगी जिसमें फ़ूड इंफेक्शन डायरिया,वायरल फीवर के मरीज अधिक है । डायरिया व वायरल फीवर के अधिकतर पर्यटक शामिल है। वहीं उन्होंने इन दिनों सभी से बाहर का खाना ना खाने की अपील की और साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के लिए कहा है