नैनीताल। इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुँच रहें है। वहीं यूपी से दो परिवार नैनीताल में घूमने आये थे। नैनीताल घूम कर वापसी के दौरान तल्लीताल बस स्टेशन पर बस की सीट को लेकर दोनो पर्यटक परिवारो में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। जिसके बाद मामला बढ़ता देख बस के कंडक्टर द्वारा तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों परिवारों को शांत करवाया।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करने पर लखनऊ वह बरेली निवासी पर्यटकों से पूछताछ की गई जिसके बाद दोनों पर्यटकों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई इसके बाद दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जिसके बाद पर्यटक हल्द्वानी की तरफ चले गए।