नैनीताल/भवाली। उत्तराखंड परिवहन निगम में बसों के टायरों की कमी से रूटों में बसों का संचालन करने में अधिकारियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। विभाग द्वारा सालो से पुराने टायरों गाड़िया चलाई जा रहीं है। साथ ही भवाली डिपो में दो दिल्ली और एक बेतालघाट की बस में टायर की कमी से संचालन करना मुसीबत बन गया है। अधिकारी दूसरी बसों को इन रूटों में चलाकर संचालन कर रहें है। एआरएम मनोज दुर्गापाल ने बताया कि दो दिल्ली और एक बेतालघाट वाली बस में टायर नही होने से बस खड़ी है। फिलहाल अन्य बसों की मदद से संचालन किया जा रहा है। 20 टायर कम होने से परेशानी हो रही है। विभाग को टायरों की कमी की सूचना दी गई है।
सुनील बोरा
संपादक