नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक ने गैस सिलेंडर वहान से अन्य वाहनों टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल स्थित रुकुड़ कंपाउंड निवासी चंदू सुबह के समय गैस सिलेंडर की पिकअप साफ कर रहा था। तभी उसने वाहन स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया। इस दौरान अनियंत्रित पिकअप से युवक ने रोड साइड खड़े दो वाहनों को टक्कर मार दी जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति वाहन की चपेट में नहीं आया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह वाहन चलाना सिख रहा था। इस दौरान युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नही मिला। जिस पर पुलिस युवक को कोतवाली ले आई।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मल्लीताल रुकुट कॉटेज निवासी चंदू के खिलाफ आईपीसी की धारा 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।