भवाली। जिले के भवाली क्षेत्र में पुलिस प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब चालान कटने से क्षुब्ध एक युवक ने खुद पर डीजल छिड़क आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने किसी तरह युवक को समझाया और उसे शांत कराया। बताया जाता है कि पुलिस मुख्य चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक ओवरलोड डंपर को रोक लिया और उसका 40 हजार का चालान काट दिया। चालान की राशि देख 23 वर्षीय डंपर चालक परेशान हो उठा। उसने आवेश में आकर मुख्य चौराहे पर खुद पर डीजल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया । किसी तरह पुलिस ने उसे रोका। मुख्य चौराहे की घटना होने के कारण वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। डंपर चालक रक्षित सिंह डंपर यूके 04 सीए 6222 में ईंट व सरिया लेकर हल्द्वानी से शीतला की ओर जा रहा था, तभी भवाली मुख्य चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोका। इसके बाद ओवरलोड में 40 हजार का चालान काट दिया। इतनी बड़ी रकम का चालान देख चालक रक्षित ने डंपर को सड़क किनारे खड़ा कर डीजल लेकर मुख्य चौराहे पर आया और उसने डीजल अपने शरीर पर उड़ेल दिया। यह देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने रक्षित को रोका। काफी देर तक समझाने के बाद वह शांत हुआ।
सुनील बोरा
संपादक