नैनीताल। बीते दिन नगर के तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक के घर के समीप से लोहे का दरवाजा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। जिस पर युवक ने तल्लीताल थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के तल्लीताल स्थित स्टोनले कम्पाउंड निवासी महेश सिंह अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर के समीप से अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे के दरवाजे पर हाथ साफ कर लिया गया था। युवक की तहरीर के आधार पर शुक्रवार को तल्लीताल पुलिस ने क्षेत्र में जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें युवक चोरी करते पाया गया। जिस पर समीर मोहम्मद निवासी बुढ़िया बाग गरीब नवाज मस्जिद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को तल्लीताल बूचड़खाना से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी समीर मोहम्मद को गिरफ्तार कर धारा 379 पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।