नैनीताल : ज्योलिकोट क्षेत्र में आपस में भिड़े दो युवक, एक गम्भीर रूप से घायल, रेफर

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती गेठिया क्षेत्र में ट्रक पार्क करने को लेकर दो ट्रक चालकों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट इतनी बड़ी कि एक ट्रक चालक बुरी तरीके से घायल हो गया। जिसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार गेठिया क्षेत्र में गुरुवार को दो ट्रक चालकों के बीच अपने अपने ट्रक को पार्क करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच मामला इतना बड़ा की हाथापाई के दौरान एक ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक चालक के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर दिया जिसके चलते दूसरा ट्रक चालक बुरी तरीके से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल 108 के माध्यम से घायल चालक को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

अस्पताल की पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि 38 वर्षीय कमल किशोर के सिर पर गम्भीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीटी स्कैन के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

error: Content is protected !!