भवाली क्षेत्र में व्यापारियों को 200 के नकली नोट मिलने से हड़कंप, SBI बैंक मैनेजर ने इस तरह के प्रकरण से बचने हेतु सावधान रहने की दी सलाह।
भवाली: भवाली में 200 के नकली नोट मिलने से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बैंक ने इस तरह के प्रकरण से सावधान रहने की सलाह दी।
जानकारी के अनुसार भवाली में 5 से 6, दो सौ के नकली नोट मिलने से व्यापारी सख्ते में आ गए। नगर के व्यापारियों ने बताया कि वह बैंक में पैसा जमा करने के लिए गए थे। जहां बैंक ने नकली नोट होने की पुष्टि की,
वहीं स्टेट बैंक के मैनेजर मनीष मिश्रा ने बताया कि फिलहाल इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है, इस तरह की समस्या के लिए जनता को स्वयं जागरूक होने की जरूरत है। वहीं कहा की देख कर ही नोटो को ले जिससे नुकसान ना उठाना पड़े।
उन्होंने कहा समय समय पर सरकार द्वारा अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें उन्हें इस तरह के प्रकरण के बचने के लिए सावधान रहने की सलाह भी दी जाती है।