नैनीताल। छात्र संघ के तत्वाधान में डीएसबी परिसर में दो दिवसीय गूंज महोत्सव का शुभारंभ परिसर के ए एन सिंह सभागार में बीते दिन शुक्रवार से हुआ । वहीं महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.एन के जोशी व विशिष्ट अतिथि प्रो. अनिल डब्बू का छात्र संघ द्वारा स्मृति चिन्ह व शॉल उढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गढ़वाली सिंगर प्रियंका मेहर व डीजे हैरी ने खूब समां बांधा जिसमें छात्र छात्राएँ जमकर थिरकते नजर आए।
प्रियंका मेहर के द्वारा गाये गए पहाड़ी गाने झिन दिए बाजू छाना बिलौरी लागला बिलौरी घामा….. हाय तेरी रूमाल गुलाबी मुखडी…. नैनितल घुमे दे…. पर छात्र छात्राए झूम उठे। वहीं इस महोत्सव में परिसर के छात्र छात्राओं ने भी रंगारंग कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज़ की ,जिसमें ग्रुप डांस, ग़ज़ल, कविताओ की शानदार प्रस्तुति छात्र छात्राओं के द्वारा दी गयी ।
इस दौरान प्रो.डीएस बिष्ट, प्रो. नीता बोरा, मनोज जोशी, प्रमोद बोरा, विशाल नेगी, तन्मय रावत, मोहित जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, सचिव हिमांशु भट्ट, सांस्कृतिक सचिव करन बिष्ट, कोषाध्यक्ष फैजान कुरेशी, छात्रा उपाध्यक्ष पूजा रौतेला, चेतना कत्यूरा, प्रांजलि चन्दोला, अमन सिंह राणा व राकेश मौजूद रहे।