नैनीताल में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की पहचान में जुटी पुलिस, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई :- एसएसपी

Spread the love

नैनीताल। नगर में लगातार बढ़ते पर्यटन सीजन व यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए एसएसपी ने पुलिस लाइन तल्लीताल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

एसएसपी पंकज भट्ट ने नगर में लगातार बढ़ते पर्यटन सीजन व यातायात व्यवस्था को सही ढंग से सुचारू रखने के लिए पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर में आने वाले पर्यटको व उनकी सुविधा के लिए नगर से 10 किलोमीटर दूर रूसी बाईपास व नारायण नगर पर अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। जिससे नैनीताल आने वाले पर्यटको को सुविधा मिल सके। बताया कि भीड़ बढ़ने पर नगर में बाहर से आने वाले पर्यटको के वाहनो को कालाढूंगी क्षेत्र से शहर में प्रवेश दिया जाएगा और नैनीताल के वाहनों को सीधा नैनीताल से प्रवेश दिया जाएगा। वही जिन पर्यटको की नगर के होटलों में बुकिंग पार्किंग होगी उन्ही को नगर में प्रवेश दिया जाएगा जिसके लिए रूसी बायपास पर पुलिस टीम व्यवस्थित की गई है।

वही उत्तराखंड में रोहिंग्यों की घुसपैठ को लेकर जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नगर में आने वाले बाहरी रोहिंग्यों के लिए भी पुलिस व सभी जांच एजेंसियां सतर्क हो चुकी है। पुलिस जनपद के सभी सम्भावित क्षेत्रों में लगातार नज़र बनाए हुए है व बाहरी लोगों की जांच व सत्यापन को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है।
बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी सन्दीप नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है जो एलआईयू के साथ मिलकर नगर के सभी इलाको में जाकर संदिग्ध लोगों की जांच व सत्यापन की कार्रवाई करेंगे। सत्यापन के दौरान जिन व्यक्तियों के पास सत्यापन से जुड़े किसी भी दस्तावेजो में अनिमियताएँ या फिर किसी व्यक्ति के पास 2 आधार कार्ड पाए जाते है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया की पुलिस द्वारा लगातार घर घर जाकर लोगो के सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इस बीच सत्यापन सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सत्यापन प्रक्रिया में ढील दी गई तो सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!